चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के रासेयो इकाई के द्वारा मनाया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

जांजगीर चांपा। चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक एवं शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ के प्राचार्य डॉ.भूपेंद्र कुमार पटेल शामिल हुए ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.व्ही.के.गुप्ता, आई.क्यू.ए.सी.प्रभारी विवेक जोगलेकर,श्रीमती शुभदा जोगलेकर, डॉ.वीणापाणि दुबे और डॉअशोक सिंह यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रारंभ में महाविद्यालय के रासेयो प्रभारी संजय बघेल ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के इतिहास महत्व एवं प्रासंगिकता से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने युवाओं के प्रेरणा स्रोत और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए उनके उद्बोधन को याद दिलाते हुए कहा कि उठो,जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.बी.के.पटेल ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति में युवाओं की सक्रिय भूमिका होती है। आज के युवा अपने अधिकारों और कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें।प्राचार्य डॉ.व्ही.के. गुप्ता ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य युवाओं की समस्याओं,उनके अधिकारों और उनकी भूमिकाओं को समझना है। महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 की थीम के बारे में बताते हुए कहा कि इस वर्ष की थीम है – “प्रौद्योगिकी और साझेदारी के माध्यम से बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ते युवा।” ऐसे सार्थक बनाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। आई.क्यू.ए.सी.प्रभारी विवेक जोगलेकर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का लक्ष्य युवाओं के समक्ष आ रही चुनौतियों को दूर करना, उनके मुद्दों पर प्रकाश डालना और रोजगार के अवसर प्रदान करना आदि है। डॉ. वीणापाणि दुबे मैडम ने कहा कि यह दिन युवाओं को प्रेरित करता है कि वह अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं और सशक्त भारत में अपना योगदान दे। श्रीमती शुभदा जोगलेकर मैडम ने कहा कि भारत युवाओं का देश है यह दिवस युवाओं के महत्व और देश के विकास में उनकी भूमिका को दर्शाता है। डॉ अशोक सिंह यादव ने कहा कि वैश्विक स्तर पर शांति, सद्भावना,भाईचारा बनाए रखने और सामुदायिक विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक श्री ऋषभदेव पाण्डेय ने किया और अतिथियों का धन्यवाद और आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक प्रताप बनर्जी और रासेयो.स्वयं सेवक विवेक बघेल ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।