ईशिका लाइफ फाउंडेशन का रंगारंग कार्यक्रम आज, समाजसेवा सहित शहीद जवान परिवार के लोगों का होगा सम्मान

जांजगीर-चांपा। ईशिका लाइफ फाउंडेशन द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम “माँ तुझे सलाम – आज की शाम शहीदों के नाम (सीजन-4)” का रंगारंग कार्यक्रम आज शाम से जिला पंचायत ऑडिटोरियम में यह भव्य कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में देहदान करने वाले लोगों का सम्मान होगा तो वहीं ऑपरेशन सिंदूर सहित देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले परिवार के लोगों का सम्मान किया जाएगा।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान और पत्रकार सम्मान जैसे विशेष सम्मानों के लिए भी जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है।
इस बार कार्यक्रम की खास बात यह है कि इंडियन आइडल सीजन 14 की प्रसिद्ध प्रतिभागी मोनिका पोडैल इस आयोजन में अपनी प्रस्तुति देने के साथ-साथ मंच पर मौजूद रहेंगी।
कार्यक्रम के संयोजक गोपल शर्मा ने बताया कि “हमारा उद्देश्य न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देना है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को उनके बलिदान की महत्ता से अवगत कराना भी है। बच्चियों को इस आयोजन में जोड़कर हम उन्हें प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं।
ईशिका लाइफ फाउंडेशन ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में आने के लिए केवल वही लोग पात्र होंगे जिनके पास अधिकृत QR कोड के द्वारा पास दिखाना होगा। यह पहल न केवल कार्यक्रम को सुव्यवस्थित बनाएगी, बल्कि प्रतिभागियों की पहचान और सुरक्षा की दृष्टि से भी कारगर होगी।
कार्यक्रम की तिथि 14 अगस्त स्थान जिला पंचायत ऑडिटोरियम में यह भव्य कार्यक्रम होगा। आयोजन से जुड़े अपडेट्स के लिए ईशिका लाइफ फाउंडेशन के पेज को फॉलो करें और सोशल मीडिया पेज और संपर्क सूत्रों पर नजर बनाए रखें।