किरीत गांव से ट्रैक्टर-ट्राली की हुई थी चोरी, गरियाबंद में एक नाबालिग लड़का सहित 5 आरोपी माल के साथ गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। थाना नवागढ़ पुलिस को ट्रैक्टर-ट्राली चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिला गरियाबंद से 4 मुख्य आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर-ट्राली, घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर इंजन और एक मोटरसाइकिल सहित कुल 3,55,000 रुपये का माल बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 303(1), 3(5) BNS के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. मनोज कुमार पिता संतोष, उम्र 26 वर्ष, निवासी खोखरा
2. सावन कुमार सूर्यवंशी पिता रामनाथ सूर्यवंशी, उम्र 24 वर्ष, निवासी खोखरा
3. सचिन कुमार सूर्यवंशी पिता रामनाथ सूर्यवंशी, उम्र 23 वर्ष, निवासी खोखरा
4. महेंद्र सूर्यवंशी पिता रामनाथ सूर्यवंशी, उम्र 21 वर्ष, निवासी खोखरा, थाना जांजगीर, जिला जांजगीर-चांपा
मामले का विवरण
9 मई 2025 की रात ग्राम किरीत, थाना नवागढ़ से अज्ञात चोर ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर ले गए थे। प्रार्थी राधेश्याम चंद्रा की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्र. 337/25 धारा 303(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार पैकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अशोक वैष्णव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसी दौरान सूचना मिली कि गरियाबंद में कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों से ट्रैक्टर-ट्राली (कीमत ₹95,000), महिंद्रा ट्रैक्टर इंजन (कीमत ₹2,00,000) और होंडा शाइन मोटरसाइकिल (कीमत ₹60,000) जब्त की। विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।