79वें स्वतंत्रता दिवस पर चांपा रेलवे पुलिस ने किया ध्वजारोहण और मार्चपास्ट

चांपा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज चांपा रेलवे पुलिस ने गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद स्टेशन परिसर में ध्वजारोहण किया गया। ध्वज फहराने के बाद पुलिस जवानों ने अनुशासन और देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए स्टेशन परिसर में भव्य मार्चपास्ट किया।
इस मौके पर रेलवे पुलिस के अधिकारी और जवान पूर्ण वर्दी में उपस्थित थे। उन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद किया और उनके बलिदान को नमन किया। ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति गीतों के बीच जवानों ने परेड कर कार्यक्रम में मौजूद यात्रियों और नागरिकों को देशभक्ति का संदेश दिया।
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भी इस दृश्य को बड़े उत्साह के साथ देखा और तिरंगे को सलाम किया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया।
