छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

स्वामी विवेकानंद उद्यान ग्रुप चांपा द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर झंडे में पुष्प अर्पण कार्यक्रम सम्पन्न

जांजगीर चांपा। आज 6. 30 बजे स्वामी विवेकानंद गार्डन चांपा में सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले स्वामी विवेकानंद उद्यान ग्रुप ने झंडा पुष्प अर्पण कार्यक्रम आयोजन किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर कार्यक्रम रखा गया था, जिसका मुख्य अतिथि सम्मानिय डाॅ० जी०पी०दुबे जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है।

स्वामी विवेकानंद उद्यान ग्रुप चांपा द्वारा प्रतिदिन उद्यान में सुबह 6.15 बजे राष्ट्रगान किया जाता है। आज लगातार 4 वर्ष पूर्ण हुआ ।15अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाईचारे भावनाओं को प्रदर्शित करने के बोहरा समाज के युसुफ भाई, चुचेरे भाई व नागरिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में ग्रुप के प्रमुख राजेन्द्र जायसवाल राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक एवं विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार देवांगन, रूपनारायण यादव, हरिप्रसाद विश्वकर्मा, शिवराज जायसवाल, लक्ष्मी चन्द देवांगन, रामकिशन देवांगन, संजय महराज, बसंत महन्त, मोदी, सुनील पटेल गार्डन सेवक रोहित चक्रवर्ती, पूरन सिंह राजपूत,बहादुर देवांगन, सभी ने भारत माता एवं तिरंगे झंडे पर की पुष्प अर्पण किया।

कार्यक्रम सफल बनाने में स्वामी विवेकानंद उद्यान ग्रुप के प्रमुख राजेन्द्र जायसवाल,हरि प्रसाद विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार देवांगन, रूपनारायण यादव, बहादुर देवांगन ,शिवराज जायसवाल ताड़ी वाला , रामकिशन देवांगन,लक्ष्मी चन्द देवांगन, बसंत महंत, एस के सिगं,विरेंद्र देवांगन, राजेश देवांगन,गार्डन के सेवक सुनील पटेल जी, श्रीमती कामिनी जायसवाल ,श्रीमती पुष्पा देवांगन, श्रीमती मणीमाला शर्मा,श्रीमती शांति देवांगन, श्रीमती द्रौपदी देवांगन, श्रीमती संगीता देवांगन ,मुन्नी देवांगन, गायत्री देवांगन, आशा देवांगन, हेमा देवांगन, शारदा राजपूत , पार्वती देवांगन, राधिका विश्वकर्मा,शीतल देवांगन, अनुसुइया देवांगन , संध्या मानिकपुरी, श्रीमती गौरी देवांगन, कुसुम देवांगन,चन्द्रा साहू, भानू विश्वकर्मा, सनत कश्यप, सुनील देवांगन, राजेन्द्र देवांगन, श्रीराम देवांगन, प्रभात सिंह, शिव पंडित,उपाध्याय जी, पूरन सिहं राजपूत, नरेन्द्र सिंह, अनिल देवांगन, दयाराम थवाईत, कल्लू विश्वकर्मा, शिव हंसराज, संजय महाराज श्रीया फोटो ,विनोद भाई गैस एजेन्सी,धनीराम वाद्यक, फत्ते जी, संतोष, संतोष मानिक पुरी, गोविन्द देवांगन जी, सुरेश देवांगन,राकेश सोनी, ठाकुर देवांगन, सुनील देवांगन,पूनम राय, जब्बल मैम ,रोहित चन्द्रवंशी, गीता देवांगन,कमला देवांगन, दीना साहू, राजकुमार साहू,विरेंद्र सिंह यादव जी स्वतंत्रता दिवस के बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सुबह राष्ट्रगान में उद्यान के सभी व्यक्ति सम्मिलित होकर गान करते हैं । अंत में आभार प्रदर्शन राजेन्द्र जायसवाल राज्यपाल पुरूष्कृत शिक्षक व्दारा किया गया।