छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश के प्रयास से पुल सहित पांच सड़क निर्माण कार्य के लिए साढ़े चौदह करोड़ की मिली स्वीकृति

जांजगीर चांपा। पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश के प्रयास से क्षेत्र के पांच सड़क निर्माण कार्य के लिए 14 करोड़ 62 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। ज्ञात हो कि विधानसभा बजट सत्र 2024-25 के दौरान विधानसभा पामगढ़ के विभिन्न प्रमुख मार्गो के निर्माण के लिए अनुशंसा पत्र विधायक शेषराज हरवंश के द्वारा प्रेषित किया गया था।

इसमें बेल्हा से कुरियारी मार्ग पर कंजी नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग के लिए 428.55 लाख,नेवराबंद से बारगांव मार्ग लंबाई 2.90 किलोमीटर के लिए 394.92 लाख, लोहर्सी से खोरसी महानदी मार्ग लंबाई 3.11 किलोमीटर के लिए 362.47 लाख, झिलमिली नहर पार होते हुए भैंसों तक मार्ग लंबाई 0.70 किलोमीटर के लिए 89.65 लाख एवं मुड़पार ब से मुरली गांव तक मार्ग, लंबाई 1.40 किलोमीटर के लिए 187.09 लाख की राशि स्वीकृति की गई है। इन कार्यों की स्वीकृति बजट में दी जा चुकी थी किन्तु प्रशासकीय स्वीकृति जारी नही हुई थी। लोक निर्माण विभाग के अपर सचिव ने 14 अगस्त 2025 को उक्त कार्य की विधिवत् प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। क्षेत्र के विभिन्न बहुप्रतिक्षित सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष है तथा उन्होंने विधायक शेषराज हरवंश के प्रति आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply