छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ में एन.सी.सी. कैडेट्स चयन शिविर का हुआ आयोजन

जांजगीर चांपा। चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़ में राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प (एनसीसी) कैडेट चयन शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर अभ्यर्थियों की पात्रता के परीक्षण के लिए 1 सी.जी. बटालियन, कोरबा से हवलदार पापू चेतिया एवं श्याम सुंदर उपस्थित रहे।

चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले अभ्यर्थियों की ऊँचाई मापी गई। इसके पश्चात सभी ने लिखित परीक्षा में भाग लिया, जिसमें कुल 88 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें 69 छात्र एवं 19 छात्राएँ थीं। लिखित परीक्षा के बाद विभिन्न शारीरिक परीक्षण जैसे पुश-अप, सिट-अप तथा दौड़ का आयोजन किया गया। इन सभी अभ्यासों के उपरांत 14 छात्र चयन हेतु योग्य पाए गए एवं 08 छात्राएँ चयन हेतु योग्य पाई गईं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.के. गुप्ता ने कहा कि एन.सी.सी. केवल सैन्य प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, देशभक्ति तथा सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करता है। उन्होंने चयनित कैडेट्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एन.सी.सी. युवाओं को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देने वाला सबसे सशक्त मंच है। यह विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, टीम वर्क और कठिन परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों को जीवन में नई दिशा प्रदान करते हैं। यह चयन शिविर विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध हुआ है तथा एन.सी.सी. के महत्व को और अधिक सशक्त बनाने में सहायक होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की एन.सी.सी. केयर टेकर, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की सहायक प्राध्यापक मानवी सिंह, खेल अधिकारी मनीशंकर साहू एवं खेल सहयोगी स्टाफ विकास दिनकर ने संपूर्ण प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई। महाविद्यालय परिवार ने सभी चयनित कैडेट्स को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की एनसीसी इकाई को वर्तमान सत्र में ही आधिकारिक तौर पर 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी, कोरबा से संबद्धता प्राप्त हुई है और महाविद्यालय को सत्र 2025-26 के लिए 54 (सीनियर डिवीजन/सीनियर विंग) कैडेट पद आवंटित किए गए हैं। यह पहल छात्रों के समग्र विकास और कैरियर-उन्मुख प्रशिक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस एनसीसी इकाई के माध्यम से अब विद्यार्थियों को विभिन्न शिविरों, साहसिक गतिविधियों, सामुदायिक विकास कार्यक्रमों और राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी शारीरिक फिटनेस, नेतृत्व क्षमता और नागरिक भावना में वृद्धि होगी।

Leave a Reply