छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

हर्ष वर्धन तिवारी आईआईएम रायपुर की टीम ने एनजे फैक्टर इन्वेस्टिंग ओलंपियाड में हासिल किया दूसरा रनर-अप स्थान

एनजे ग्रुप, जो भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर है और जिसके पास ₹2.5 लाख करोड़ से अधिक की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) है, द्वारा आयोजित एनजे फैक्टर इन्वेस्टिंग ओलंपियाड के फाइनल में आईआईएम रायपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा रनर-अप स्थान हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में देश के सभी भारतीय प्रबंधन संस्थान और बिज़नेस स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया था । इस प्रतियोगिता के फाइनल में देश के शीर्ष बी-स्कूल्स की कुल 8 टीमें शामिल हुई थीं। प्रतियोगिता का फाइनल 23 अगस्त को सूरत गुजरात मे हुआ । इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (मोहाली) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (हैदराबाद) दूसरे स्थान पर रही। दूसरा रनर-अप स्थान आईआईएम रायपुर और आईआईएम अहमदाबाद की टीम रही। पुरस्कार में दो लाख पचास हजार रुपये की राशि, ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र प्राप्त हुए। आईआईएम रायपुर की टीम में हर्ष वर्धन तिवारी, अमन कुमार, धर्मेंद्र यादव, आस्था बंसल और श्रेया रघुवंशी शामिल थे, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट रणनीति और प्रस्तुति से इस उपलब्धि को हासिल किया। हर्ष वर्धन तिवारी ब्राम्हण पारा निवासी श्री संजय तिवारी और श्रीमती इन्दु तिवारी के सुपुत्र तथा नगर पालिका चाम्पा के नेता प्रतिपक्ष श्री हरीश पाण्डेय के भांजे है। हर्ष वर्धन की टीम की उपलब्धि पर परिजनों ने बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply