क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
गौठान में गौमाता के साथ क्रूरता का मामला, चार गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। पामगढ़ थाना क्षेत्र के धनगांव के गौठान में गौ माताओं के साथ अमानवीय क्रूरता का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गौ माताओं के पैरों को बेरहमी से बांधा गया था। घटना की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता और गौ सेवक तत्काल मौके पर पहुंचे और दबिश देकर तीन नाबालिक सहित एक आरोपी को पकड़ लिया। गौ सेवकों ने गौ माताओं को मुक्त कराकर मौके पर ही इलाज की व्यवस्था की।
सूचना पर पामगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार और पटवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में सहयोग किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।