अपने भाई की जमीन हड़पने के लिए बनाया फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। अकलतरा थाना क्षेत्र में जमीन कब्जाने के लिए फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अर्चना खण्डेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति रामेश्वर प्रसाद खण्डेल की मृत्यु 20 सितंबर 2022 को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में हुई थी। लेकिन मृतक के छोटे भाई देवेंद्र खण्डेल (उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड 16 मंडीरोड अकलतरा) ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर झूठा शपथपत्र प्रस्तुत किया और नगर पालिका अकलतरा से फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करा लिया।
इस फर्जी दस्तावेज के आधार पर आरोपी ने तहसील न्यायालय अकलतरा में राजस्व प्रकरण दाखिल किया और प्रार्थी को दूसरा विवाह कर लेने की बात कहकर झूठा आवेदन और शपथपत्र प्रस्तुत किया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी अकलतरा प्रदीप सोरी के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी देवेंद्र खण्डेल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।