10 लाख रुपए लूट का मास्टरमाइंड देखिए कौन है? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

जांजगीर-चांपा जिले के नैला क्षेत्र में गणेश विसर्जन की रात 6 सितंबर को व्यापारी से चाकू की नोक पर हुई 10 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने 7 दिनों के भीतर खुलासा कर दिया है। घटना रात करीब 9:15 बजे कुबेर पारा गली में हुई थी। सूचना मिलते ही एसपी विजय कुमार पांडेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप घटनास्थल पहुंचे। तत्काल चार टीमें गठित कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और साइबर टीम की मदद से सुराग जुटाए। जांच में व्यापारी का पूर्व नौकर मास्टर माइंड निकला, जिसने करीब 17 दिन पहले अपने साथियों के साथ घटना की योजना बनाई थी। आरोपी ने व्यापारी की दिनचर्या और पैसों की जानकारी देकर साथियों को लूट का मौका बताया।
मास्टर माइंड पूर्व नौकर विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक द्वारा घटना के लगभग 17 दिन पहले बैठक कर प्लानिंग किए थे, जिसमें उसने अपने साथियों को बताया कि बुजुर्ग व्यापारी के पास बहुत पैसा है जो रोज अपने दुकान से रात को 8-9 बजे लगभग स्कूटी मे थैला में पैसा रखकर घर जाता है, और बहुत डरपोक है, जिस दिन काम मे जाऊंगा उस दिन पैसा लूटना है।
घटना के दिन उसने अपने साथियों को सूचना दी और लूट को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने मास्टर माइंड सहित मुकेश सूर्यवंशी, नितेश पंडित और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर 10 लाख 44 हजार रुपए नगद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बोड़सरा शराब दुकान में करीब 2.40 लाख की चोरी की वारदात भी कबूल की।
आरोपियों में मुकेश सूर्यवंशी उम्र 19 साल, नितेश पंडित उम्र 21 साल और एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक है।