छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
चांपा के होनहार युवक मुनीर मेमन ने अपने पहले प्रयास में ही चार्टर्ड अकाउंटेंट (सी.ए.) परीक्षा उतीर्ण कर समाज में कायम की मिसाल

चांपा। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी आरिफ मेमन के सुपुत्र एवं राज्य उर्दू अकादमी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलीम मेमन तथा प्रतिष्ठित व्यवसायी रफीक मेमन के भतीजे मुनीर मेमन ने चार्टर्ड एकॉउंटेट (सी. ए.) की परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर समाज से पहला सी. ए. बनने का गौरव हासिल किया है। मुनीर प्रथम प्रयास में ही सी. ए. की परीक्षा में सफलता हासिल कर समाज के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरे है। उनकी इस सफलता पर सुन्नी मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी एवं चांपा शहर के लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।