छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला शाखा जांजगीर चांपा ने किया नेत्र रोग परीक्षण एवम समाधान शिविर का आयोजन

जांजगीर चांपा।  पेंशनर एवम पेंशनर परिवार की सेवा में अग्रणी अखिल भारतीय स्तर का एक मात्र संगठन भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला शाखा जांजगीर चांपा द्वारा आज दिनांक दिनांक 10.08.2025 को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के आजीवन सदस्य डॉ जी पी दुबे सेवानिवृत्त आयुर्वेद जिला चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में गणेश विनायक नेत्र चिकित्सालय चांपा में निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण एवम समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर जिले के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मयंक दुबे जी ने पेंशनरों एवम वरिष्ठ नागरिकों के आंखों का परीक्षण अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा किया गया।उनके द्वारा पेंशनरों के आंख से संबंधित बीमारियों ,कठिनाइयों का समाधान भी किया गया।इस अवसर पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला शाखा जांजगीर चांपा के अध्यक्ष परमेश्वर स्वर्णकार,उपाध्यक्ष मनहरण सिंह राजपूत,कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार सोनी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ मयंक दुबे जी,एवम संघ के आजीवन सदस्य डॉ जी पी दुबे जी का स्वागत किया गया।आज के इस शिविर में परमेश्वर स्वर्णकार,बसंत कुमार तिवारी,रामकुमार सोनी ,नैन सिंह क्षत्री ,ओम प्रकाश केशरवानी ,आर के अग्रवाल ,देव कुमार देवांगन ,ओ पी शर्मा , श्रीमति कमला देवी तिवारी,पूजा शास्त्री,पूर्णिमा सोनी,सुनीता शर्मा आदि पेंशनरों के आंखों का परीक्षण किया गया एवम समस्याओं का समाधान किया गया।
आज के इस शिविर में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला शाखा जांजगीर चांपा के पदाधिकारी हेमंत कुमार सोनी,ए आर घृत लहरे, मनहरण सिंह क्षत्री,छोटे लाल देवांगन, उपेन्द्र धर दीवान आदि की उपस्थिति रही।शिविर को सफल एवम प्रभावी बनाने में श्री गणेश विनायक नेत्र चिकित्सालय चांपा के स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही।