छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

स्वामी आत्मानंद विद्यालय चांपा में ध्वजारोहण के साथ गूंजा ‘वंदे मातरम्’, उत्साह, उल्लास और देशभक्ति के रंगों में रंगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

जांजगीर चांपा। हसदेव सलिला के पावन तट पर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय, चांपा में 79वां स्वतंत्रता दिवस इस बार कुछ अलग ही अंदाज में मनाया गया। तिरंगे की आन-बान-शान के साथ पूरा परिसर देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा। मुख्य अतिथि एडवोकेट महावीर सोनी (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति) सहित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, देशभक्ति प्रस्तुतियाँ और प्रभात फेरी ने समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।

कार्यक्रम में श्रीमती अंजलि देवांगन (वार्ड पार्षद एवं उपाध्यक्ष), विनोद सोनी (अध्यक्ष, पूर्व माध्यमिक विभाग जनभागीदारी समिति), किशन मित्तल (सदस्य, सेजेस चांपा) सहित कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने तिरंगे को सलामी दी और समवेत स्वर में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि एडवोकेट महावीर सोनी ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों को मोबाइल के अति-प्रयोग से दूर रहने और माता-पिता की बात मानने की प्रेरणा दी। हिंदी विभाग प्रभारी रमाकांत साव ने देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के महत्व पर जोर देते हुए स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को नमन किया। विद्यालय के प्राचार्य निखिल मसीह ने जनभागीदारी समिति, शासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता का लक्ष्य रखा।


इस अवसर पर विद्यार्थियों दुर्गेश देवांगन एवं जयांश सोनी ने देशभक्ति गीत एवं भाषण प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम का काव्यमय संचालन शिक्षक रविंद्र कुमार द्विवेदी एवं आभार प्रदर्शन उप प्राचार्य भास्कर शर्मा ने किया।

ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आर. के. तंबोली, रामचंद्र राठौर, सोमनाथ पाण्डेय, अजय अग्रवाल, रविंद्र द्विवेदी, अविनाश राठौर एवं समस्त शिक्षकों के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश देते हुए प्रभात फेरी एवं विशाल रैली निकाली।

आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में श्रीमती सीमा राठौर, श्रीमती निमिषा जेम्स, श्रीमती रीतू सिंह, श्रीमती सविता महिलांग, श्रीमती पिंकी पायल मेश्राम, श्रीमती कामिनी बेहार, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती वामिनी पाण्डेय, श्रीमती अर्चना फ्रेंकलिन, श्रीमती लीना मसीह, उमाशंकर चतुर्वेदी, राजेश उपाध्याय, प्रीतेश फ्रेंकलिन, श्रीमती रुपाली राठौर, श्रीमती ममता सूर्यवंशी, श्रीमती सरोज देवांगन, कु. दिव्या बाजपेयी, श्रीमती वर्षा तिवारी, कु. प्रतिभा जांगड़े, कु. अंजलि यादव, संतोष यादव, कृष्णा यादव, विजय यादव, रंजीत सहित पूरा विद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
नारियल प्रसाद एवं बूंदी वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।