चैंबर ऑफ कॉमर्स चांपा ने लायंस चौक में किया ध्वजारोहण, अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को किया याद

चांपा। आजादी के 79 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चेम्बर ऑफ कामर्स चाम्पा इकाई के द्वारा लायन्स चौक, स्टेशन रोड में बड़े धूम धाम के साथ ध्वजारोहण किया गया ।
ध्वजारोहण चेम्बर अध्यक्ष सुनील सोनी कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सुनील सोनी ने कहा कि देश को आजाद कराने में अनगिनत वीर सपूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है । हमें उस संघर्ष और पीड़ा को महसूस करना चाहिए, जो हमारे पूर्वजों ने सहा है । देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि देश हित में अपना योगदान दे । चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष राज अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का संचालन चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी द्वारा किया गया ।

चैंबर के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण पश्चात नन्हे मुन्हे बच्चो को तिरंगा झंडा और चॉकलेट वितरण किया गया और सभी राहगीरों के चेहरों पर तिरंगा निशान लगाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, चैंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल केडिया, संतोष सिंग जब्बल, प्रकाश अग्रवाल, नागेंद्र गुप्ता, विक्की मनवानी, रितेश शर्मा, पीताम्बर अग्रवाल, सलीम मेमन, रामवल्लभ सोनी, गुलशन सोनी, गोपी बरेठ, अंकित मोदी, शलभ केड़िया, निखिल जालान, रजत चौधरी, संदीप गुप्ता, आशुतोष गोपाल, चंद्रदेव राय, पत्रकार संघ के अध्यक्ष कुलवंत सलूजा, सचिव मूलचंद गुप्ता, शशिभूषण सोनी, परमेश्वर स्वर्णकार, हेमन्त सोनी, श्रीमती शान्ति सोनी, अंजली देवांगन, शर्मिष्ठा कंसारी, रामबाई स्वर्णकार, पार्षद पवन साहू, अशोक देवांगन, संजय देवांगन, राजू देवांगन, सहित चांपा के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ।
