छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस का उत्सव

जांजगीर चांपा। चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़ में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.के. गुप्ता द्वारा भारत माता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।

अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर आगे बढ़ने और शिक्षा के माध्यम से समाज तथा देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्था के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें केवल उत्सव मनाने का अवसर ही नहीं देता, बल्कि यह हमें आत्मनिरीक्षण करने और राष्ट्रनिर्माण के प्रति अपने दायित्वों को समझने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से नवाचार, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आग्रह किया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. वीना पाणी दुबे ने कहा कि स्वतंत्रता हमें हमारे पूर्वजों के बलिदान से प्राप्त हुई है, इसलिए हमें अनुशासन और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। डॉ. अशोक सिंह यादव ने युवाओं से देश की विकास यात्रा में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।

आलाप तिवारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपने सपनों को राष्ट्रहित से जोड़कर देखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और सेवा भावना ही देश को आगे ले जाने का सबसे बड़ा साधन है। डॉ. नरेंद्र नाथ गुड़िया ने विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के संरक्षण के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक राजेश धीवर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम, सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा ही सच्चे अर्थों में देश के भविष्य निर्माता हैं। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने भी अपने विचार रखते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण और कविताएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन ऋषभ देव पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।