पामगढ़ के चैतन्य शिक्षा महाविद्यालय मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव

जांजगीर चांपा। चैतन्य शिक्षा महाविद्यालय पामगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पूरे परिसर को सुंदर साज सज्जा की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित चन्द्रा द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया उन्होंने अपने संबोधन में कृष्ण के जीवन प्रसंगों, बचपन की स्मृतियों, मित्रता का महत्व, विद्यार्थियों की निष्ठा तथा गुरु के आदर्श स्वरूप पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय के कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र नाथ गुरिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण के जीवन को समझकर ज्ञान अर्जित करने और जीवन कौशल विकसित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन सदैव धर्म, कर्तव्य और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्रीमती चंचल यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई।। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अमितेष सिंह पद्मा साहू सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं छात्रप्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
