छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

तमिलनाडु के सुप्रसिद्ध रामेश्वरम मंदिर की तर्ज पर तैयार हो रहा बाल गणेश का पंडाल, 27 अगस्त को विराजेंगे गजानन

चांपा। कोसा, कांसा, कंचन और मां समलेश्वरी की पावन धरा चाम्पा इस वर्ष गणेश भक्ति से सराबोर होने जा रही है। जी हां, श्री सिद्धिविनायक समिति चाम्पा के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत है 100 फीट लंबा भव्य पंडाल, जो तमिलनाडु के सुप्रसिद्ध रामेश्वरम मंदिर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। इस आकर्षक पंडाल में विराजमान होंगे 20 फीट ऊँचे बाल गणेश, जिनका दिव्य स्वरूप भक्तों के मन को मोह लेने वाला होगा।

पंडाल निर्माण और सजावट का जिम्मा कोलकाता के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने उठाया है। बारीक नक्काशी और अद्भुत डिजाइन से सजा यह पंडाल पहले ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। नगर ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी इस आयोजन की गूंज सुनाई दे रही है। लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बाल गणेश के दर्शन और इस अद्वितीय पंडाल की झलक पाने का।

धार्मिक आस्था, भव्यता और कला का संगम बनने जा रहा यह महोत्सव निश्चित ही चाम्पा की पहचान को और भी गौरवशाली बनाएगा।

Leave a Reply