कुरदा के गणेश उत्सव पंडाल में मचाया जमकर उत्पात, चांपा पुलिस मौके पर पहुंची, गांव में तनाव का माहौल

चांपा जांजगीर। कबीर चौक कुरदा में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा के पंडाल में शनिवार रात असामाजिक तत्वों ने जमकर उपद्रव किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक शराब के नशे में पंडाल पहुंचे और वहां पूजा सामग्री व ध्वनि विस्तारक यंत्र को फेंकते हुए गाली-गलौज करने लगे।
आरोप है कि दोनों युवकों ने मूर्ति पूजा का विरोध करते हुए दुर्व्यवहार किया। जब वहां मौजूद समिति सदस्य अमर महंत और अन्य लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो युवकों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने राजू महंत के साथ भी मारपीट की और उसके पैसे एवं गाड़ी लूट ली। अमर महंत ने बताया कि दो युवक बीरेंद्र बंजारे और मंजूलाल मिरी ने जमकर उत्पात मचाया, जिसके विरोध में चांपा थाने का घेराव किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।