पीआईएल चांपा में तनाव प्रबंधन पर मोटिवेशनल किशोर पंडित ने सुझाए कई टिप्स
जांजगीर चांपा। मनशक्ति प्रयोग केन्द्र लोनावाला पुणे महाराष्ट्र के मोटिवेशनल स्पीकर किशोर पंडित ने तनाव प्रबंधन विषय पर सनराइज क्लब प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा में आयोजन हुआ। उन्होंने संस्थान के अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि आज के दौर में लगभग सभी को तनाव से गुजरना पड़ता है।
तनाव को अपने जीवन में कैसे नियंत्रित किया जाए, इस बारे में उन्होंने मस्तिष्क व्यायाम पर जोर देते हुए कहा कि अध्ययन, तर्क के आधार पर आपका भविष्यकालीन जीवन सुखी करने के लिए कुछ रूपरेखा, कुछ ब्लू प्रिंट बनाएं। अपने फुर्सत के समय उस पर अमल करें। हो सकता है, इसके लिए फुर्सत का समय भी खर्च नहीं होगा। अन्य काम करते करते ही, यह विचार आप आसपास कथन कर सकते हैं और देखते ही देखते आप का परिवार और सारा समाज प्रसन्नता से झूमे उठेगा। उन्होंने आडियो विजुअल के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक जागृति के लिए मस्तिष्क व्यायाम के के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश चांपा, बार एसोसिएशन चांपा के अध्यक्ष विजय पटेल, अधिवक्ता संजय सोएत्रा, अधिवक्ता अनिल महार, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक संजय जोशी, सुधाकर सारस्वत प्रेसिडेंट पर्चेज, अशोक शर्मा प्रेसिडेंट एकाउंट्स, अशोक अग्निहोत्री अतिरिक्त महाप्रबंधक कार्मिक विभाग, सीपी यादव, आरके भादोरिया, पीएम मिश्रा, आशीष तिवारी, बीके दास, राजीव यादव, सीएल मिश्रा, अभिषेक सिंह, योगेश देवांगन, राजकुमार सरोज सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।