छग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से संबद्ध छग आंबा सहायिका कल्याण संघ का हुआ शपथ ग्रहण व महासम्मेलन
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका कल्याण संघ का शपथ ग्रहण एवं महासम्मेलन कचहरी चौक जांजगीर में महंत रामसुंदर दास, श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, रमेश पगवार, दिनेश शर्मा, कमलेश सिंह बाबा आदि की उपस्थिति में हुआ।
इस दौरान अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्रिय, लिपिक वर्गीय कर्मचारी जिला अध्यक्ष फिरथ किरण, संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ जिला अध्यक्ष विकास ट्रेड यूनियन काउंसिल अध्यक्ष टीकम थवाईत, जिला कोषाध्यक्ष पवन सिंह चंदेल, अधीक्षक संघ बृजपाल कुंभकार बलराम जलतरे रामस्वरूप साहू संतोष श्रीवास तुलाराम कश्यप कोरबा से जगत के अतिथ्यि में आंगनवाड़ी सहायिका कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता कश्यप के साथ पदाधिकारियों का कार्यक्रम हुआ। महंत रामसुंदर दास ने कहा कि हमारी बहनें सरकार के महत्वपूर्ण अंग है। हमने अभी कुछ वृद्धि की है। आने वाले समय में जो मांग प्रस्तुत की गई, जायज है। हम मुख्यमंत्री से चर्चा कर इस पर विचार करेंगे। सभी अतिथियों ने एक स्वर में कार्यकर्ता के पद पर सहायक ऑन को शत प्रतिशत पदोन्नति कलेक्टर दर पर स्वीकृति ग्रीष्म अवकाश प्रदान करने के लिए सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर पूरे प्रदेश की सहायिका बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कोरबा अध्यक्ष सोन पटेल, बिलासपुर, रायगढ़, रायपुर, सारंगढ़ के पदाधिकारी एवं सीता राठौड़, कात्यानी सिंह, विमला ओगरे, सरोज तिवारी, मीणा मनहर आदि उपस्थित थे।