प्रेशर हार्न वाले वाहन चालकों पर गिरी कार्रवाई की गाज, चौथा स्तंभ न्यूज की खबर का एकबार फिर हुआ बड़ा असर
जांजगीर-चांपा। चौथा स्तंभ न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है। हमनें तीन दिन पहले ही कायदे कानून ताक पर, धड़ल्ले से कर रहे प्रेशर हार्न का उपयोग शीर्षक के जरिए इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से प्रसारित किया था। खबर प्रकाश में आने के बाद जिला पुलिस ने अभियान चलाकर प्रेशर हार्न एवं मोडिफाई साइलेंसर वाहन चालने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चालाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस लगातार मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना जांजगीर क्षेत्र में यातायात पुलिस ने बुलेट में प्रेशर हार्न एवं मोडिफाई साइलेंसर, तेज अवाज में मोटर साइकिल चलाए जाने पर 3 वाहन चालकों के खिलाफ यातायात नियम के तहत कार्रवाई करते हुए 3300 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। इसी तरह चांपा क्षेत्र में 6 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 हजार 400 रुपए चांपा पुलिस ने समन शुल्क वसूल किया। इस तरह प्रेशर हार्न वाहन चलाते पाए जाने पर 9 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 13 हजार 700 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।