छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा में भजन संध्या के साथ निकाली जाएगी ध्वजा यात्रा 22 को, श्री रामनवमी महोत्सव समिति का आयोजन

चांपा। आगामी 22 जनवरी को जहां अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा तो वही इसके उपलक्ष्य में देश भर में खुशियां मनाते हुए श्रीराम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में चांपा में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन दिनभर चलता रहेगा।

चांपा में श्री रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा 22 जनवरी को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रामबांधा तालाब के पास स्थित मेला ग्राउंड से दोपहर 1 बजे 51 मीटर लंबा ध्वज लेकर यात्रा निकाली जाएगी, जो लाइंस चौक, थाना चौक और चौपाटी होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचकर समाप्त होगी। इसके साथ ही श्री हनुमान मंदिर के पास मेला ग्राउंड में शाम 5 बजे से भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शाम 7 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा। समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है।