चांपा में खाद्य सुरक्षा पंजीयन व लाइसेंस के लिए शिविर लगेगा 15 को, खाद्य से संबंधित कारोबारियों को पंजीयन व लाइसेंस लेना अनिवार्य
जांजगीर चांपा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा आर्या द्वारा होली त्योहार के मद्देनजर होटलों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। चांपा शहर के छत्रपति शिवाजी इनडोर स्टेडियम में 15 मार्च को खाद्य व्यापारियों के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन अपर्णा आर्या ने बताया कि होली को ध्यान में रखते हुए सभी होटलों में का निरीक्षण किया जा रहा है। मिठाइयों में मिलावट न करने एवं अधिक कलर का उपयोग न करने की दी हिदायत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि खाद्य कारोबारियों के लिये 15 मार्च को छत्रपति शिवाजी इंडोर स्टेडियम चांपा में शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में किराना, हॉटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, कैंटिन, मध्यान्ह भोजन, रेडी टू ईट, शादी पार्टी में खाना बनाने वाले कैटरर, चाय नाश्ता, की छोटी-बड़ी दुकान, चलित ठेला (गुपचुप, चाट, समोसा, पाव भाजी, कुल्फी, आइसक्रीम आदि) फेरीवाला, पान ठेला, खाई खजाना की दुकान, मांस-मछली दुकान, दूधवाला, डेयरी, बेकरी शॉप, खाद्य ट्रांसपोर्टर, विनिर्माण प्रसंस्करण, आदि सभी प्रकार के खाद्य कारोबारकर्ता खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीयन के लिए आवेदन लिया जाएगा। आवेदन करने के लिए एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, दुकान का बिजली बिल, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी., साथ लाना होगा। खाद्य अनुज्ञप्ति, पंजीयन क लिए शुल्क 12 लाख से कम वार्षिक कारोबार वाले खाद्य कारोबारियों के लिये 100 रूपये प्रतिवर्ष एवं 12 लाख से अधिक वार्षिक कारोबार वाले खाद्य कारोबारियों को के लिये 2000 रूपये प्रतिवर्ष है। खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीयन बनवाने के लिए सभी छोटे-बड़े खाद्य कारोबारियों को शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।