महाशिवरात्रि पर जांजगीर में भव्य टीवी स्क्रीन के माध्यम से महाकाल और 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन

जांजगीर: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जांजगीर शहर में भक्तों के लिए विशेष पहल की गई। जय महाकाल धर्मार्थ जन कल्याणकारी सेवा समिति के संस्थापक अर्जुन कल्याणकारी सेवा समिति ने संकल्प लिया था कि श्रद्धालुओं को टीवी स्क्रीन के माध्यम से भगवान महाकाल के ऑनलाइन दर्शन कराए जाएंगे। इस संकल्प को पूरा करते हुए, भाजपा नेता रवि पांडेय ने पूजा-अर्चना कर टीवी स्क्रीन का शुभारंभ किया।

इस आयोजन के माध्यम से शहरवासियों को निशुल्क महाकाल दर्शन और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए और भक्ति भाव से भगवान शिव के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए। भाजपा नेता रवि पांडे ने कहा, “भगवान शिव की कृपा से हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि हम भक्तों के लिए यह सेवा कर सके। महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर यह आयोजन सभी के लिए आध्यात्मिक सुख देने वाला है।”

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का सौभाग्य
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखते हैं। इन्हें स्वयं महादेव के दिव्य रूप के प्रतीक माना जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सके:
- सोमनाथ ज्योतिर्लिंग – गुजरात के प्रभास पाटन में स्थित यह ज्योतिर्लिंग भारत का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है।
- मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग – आंध्र प्रदेश के श्रीशैल पर्वत पर कृष्णा नदी के किनारे स्थित है।
- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग – मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी के किनारे स्थित है और यह दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है।
- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग – मध्य प्रदेश के नर्मदा नदी के किनारे स्थित यह शिवलिंग ओंकार आकार का माना जाता है।
- केदारनाथ ज्योतिर्लिंग – उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में स्थित यह ज्योतिर्लिंग चार धामों में से एक है।
- भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग – महाराष्ट्र में स्थित यह शिवलिंग सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला में स्थित है।
- काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग – उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित यह ज्योतिर्लिंग मोक्ष प्रदान करने वाला माना जाता है।
- त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग – महाराष्ट्र के नासिक से 30 किलोमीटर पश्चिम में गोदावरी नदी के किनारे स्थित है।
- वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग – झारखंड के देवघर ज़िले में स्थित यह शिवलिंग आरोग्य प्रदाता माना जाता है।
- नागेश्वर ज्योतिर्लिंग – गुजरात के द्वारका से 17 मील दूर स्थित यह ज्योतिर्लिंग भक्तों को संकटों से मुक्त करता है।
- रामेश्वर ज्योतिर्लिंग – तमिलनाडु में स्थित यह ज्योतिर्लिंग भगवान राम द्वारा स्थापित माना जाता है।
- घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग – यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले में स्थित है।

भक्तों में भक्ति और उल्लास
टीवी स्क्रीन पर महाकाल और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की इस पहल से भक्तों में असीम उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार और मित्रों के साथ इस भव्य आयोजन में शामिल हुए। भगवान शिव की आराधना और भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
जय महाकाल धर्मार्थ जन कल्याणकारी सेवा समिति ने यह सुनिश्चित किया कि हर व्यक्ति को इन पावन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का सौभाग्य मिले, चाहे वे किसी भी कारणवश स्वयं वहां न पहुंच सकें।
धार्मिक और सामाजिक योगदान
इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं को शिव के दिव्य स्वरूप का अनुभव कराया, बल्कि धार्मिक और सामाजिक सेवा का भी एक उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति के संस्थापक और सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।