क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपासक्ती

नदी किनारे लगा था जुए का फड़, पुलिस ने दबिश देकर 4 जुआरियों को धरदबोचा, जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

मालखरौदा। बोराई नदी के पास ग्राम सेदूरस खार में जुए का फड़ लगा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फड़ पर दबिश दी और 4 जुआरियों को धरदबोचा। वहीं 6 अन्य जुआरी भाग निकले। जुआरियों के कब्ज़े से 9 हजार 500 रुपए जब्त किया।

पुलिस ने चित्र कुमार चंद्रा पिता जीतराम चंद्रा उम्र 35 वर्ष साकिन केकराभाठ थाना बाराद्वार, अश्वनी कुमार पिता स्व. श्यामजी चंद्रा उम्र 70 वर्ष साकिन सोनादुला थाना मालखरौदा, राम कुमार चंद्रा पिता गोवर्धन चंद्रा उम्र 58 वर्ष साकिन सकर्रा थाना मालखरौदा, मनहरण साहू पिता भोगीराम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन मोंहदीखुर्द थाना सक्ती को पकड़ लिया एवं 06 अन्य आरोपी भाग निकले। पुलिस ने 4 आरोपियों से 9 हजार 500 रुपए  जब्त करते हुए /- रूपये, 52 पत्ती तास एवं बोरी फट्टी जप्त किया गया है। छत्तीसगढ़  जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 (2) के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Reply