छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपारायपुर

शिवेंदु गौशाला मुड़पार में निरीक्षण के दौरान घायल मिली गाय, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने गायों की उचित देखभाल करने के दिए निर्देश…

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास अपने एक दिवसीय प्रवास के तहत सक्ती जिला के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम मुड़पार के शिवेंदु गौशाला पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया।

महंत रामसुंदर दास दोपहर 2 बजे गौशाला पहुंचे। उन्होंने संपूर्ण गौशाला परिसर का भ्रमण किया। एक गौमाता के शरीर पर चोट के निशान थे। पूछने पर रखरखाव करने वालों ने बताया कि चराने ले जाते समय यह गिर गई थी, जिससे शरीर पर घाव बन गए थे, उपचार किया जा रहा है। अब पहले से काफी ठीक है लेकिन पूरी तरह ठीक होने में कुछ दिन लगेंगे। महंत रामसुंदर दास ने भंडारण कक्ष का भी निरीक्षण किया। गौशाला के उपाध्यक्ष से उन्होंने पूछा कि अनुदान आयोग के द्वारा समय पर प्राप्त हुआ है या नहीं ?

शिवेंदु गौशाला मुड़पार में निरीक्षण के दौरान घायल मिली गाय, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने गायों की उचित देखभाल करने के दिए निर्देश... चौथा स्तंभ || Console Corptech
गौशाला का निरीक्षण करते गोसेवा आयोग के अध्यक्ष

उन्होंने बताया कि निर्धारित समय पर राशि प्राप्त हो रही है। आयोग के अध्यक्ष ने मन लगाकर गौ माताओं की सेवा करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि जो राशि प्राप्त हो रही है, उससे इनके खानपान एवं स्वास्थ्य में पर्याप्त सुधार आने चाहिए। गायों को पोषण आहार सही अनुपात में मिलना चाहिए, इसलिए आयोग इनके उचित रखरखाव के लिए राशि उपलब्ध कराता है। प्रतिदिन प्रति गौ माता के लिए 25 रुपए की राशि आयोग से निर्धारित समय पर प्रदान की जाती है। संस्था के अध्यक्ष और सचिव किसी अन्य परिवारिक कार्य से बाहर गए हुए थे। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी अनुपस्थित थे। गोसेवा आयोग अध्यक्ष के साथ उनके मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव तथा पुरेंद्र सोनी के अलावा पुलिस प्रशासन के लोग व गौशाला के उपाध्यक्ष लवलेश साहू, सदस्य शिवदयाल साहू, भेड़ी कोना के पूर्व सरपंच तेजराम साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

शिवेंदु गौशाला मुड़पार में निरीक्षण के दौरान घायल मिली गाय, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने गायों की उचित देखभाल करने के दिए निर्देश... चौथा स्तंभ || Console Corptech
गौशाला का निरीक्षण करते गोसेवा आयोग के अध्यक्ष