छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

जांजगीर नगर में विराजित अनेक शिवालयों में दर्शन के लिए उपस्थित हुए महामंडलेश्वर महंत रामसुंदर दास

जांजगीर चांपा। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ श्रावण कृष्ण पक्ष षष्ठी को जांजगीर नगर में अनेक स्थानों पर विराजित भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए उपस्थित हुए।

अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजेश्री महन्त जी जांजगीर नगर के हसदेव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विराजित सर्वेश्वर महादेव, न्यू चंदनिया पारा में उमा महेश्वर महादेव, नहरिया बाबा धाम में विराजित चंद्रेश्वर महादेव , सेंधवार पारा में विराजित सिद्धेश्वर महादेव घोरतल्ला तालाब के शिव जी ,चीतर पारा में विराजित कार्केटेश्वर महादेव, नैला में गौशाला के पास महादेव जी साहित जांजगीर नगर के अनेक स्थानों पर विराजित शिवजी का दर्शन अपने शुभचिंतकों के साथ किया। इसके पूर्व वे नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम तुस्मा के बंजारी तालाब में भगवान शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भी उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि – भगवान शिव संपूर्ण जगत का कल्याण करने वाले हैं, वे हर युग में पूजित हैं, उनकी आराधना से सुर, नर, मुनि सब का कल्याण होता है।

जांजगीर नगर में विराजित अनेक शिवालयों में दर्शन के लिए उपस्थित हुए महामंडलेश्वर महंत रामसुंदर दास चौथा स्तंभ || Console Corptech

 

भगवान शिव के संदर्भ में कहा गया है कि- संकर जगत बंद्य जगदीशा। सुर नर मुनि सब नावत सीसा।। शिव जी संपूर्ण जगत में पूजनीय है। उनकी पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। शिव दर्शन के इस कार्यक्रम में उनके नगर पालिका जांजगीर के अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, राठौर क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष सनत राठौर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण पांडे जी, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विवेक सिसोदिया, सदस्य कमलेश सिंह, पार्षद रामविलास राठौर, लोकेश राठौर एवं उनके साथी हरीश राठौर, वीरेंद्र राठौर, देवेंद्र देवांगन, विकास सिंह, पंकज यादव, रेखेंद्र तिवारी, प्रहलाद धीवर, राकेश वैष्णव, सज्जन अग्रवाल, अभिषेक सिंह, आचार्य ओम प्रकाश शर्मा, जीवन लाल कुंभकार, रामचरण साहू, राजेंद्र शर्मा, कर्मेंद्र गिरी गोस्वामी, भुवन दास वैष्णव, गजेंद्र दास वैष्णव, शत्रुघ्न दास वैष्णव, प्रेम लाल साहू, रामकुमार पटेल, शिवकुमार साहू, दिगंबर साहू ,सुशील साहू, सहित अनेक गणमान्य जन सम्मिलित हुए।

जांजगीर नगर में विराजित अनेक शिवालयों में दर्शन के लिए उपस्थित हुए महामंडलेश्वर महंत रामसुंदर दास चौथा स्तंभ || Console Corptech