CRIME REPORT: 10 आरोपी शराब की अवैध बिक्री करते पुलिस के हत्थे चढ़े, 121 लीटर महुआ और 9 लीटर देशी शराब जब्त
जांजगीर-चांपा। जिले भर में अवैध शराब की बाढ़ आ गई है। पुलिस और आबकारी इन पर शिकंजा कसते थक जा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के बाद फिर से लोग इस धंधे में लिप्त हो जा रहे हैं। यही वजह है कि जिले में अवैध शराब थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी फिर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 10 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 121 लीटर अवैध शराब बरामद किया है।
पुलिस को मुखबिर से लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री होने की सूचना मिल रही थी। इस पर एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर थाना जांजगीर, बलौदा, मुलमुला, नवागढ़, चांपा, बम्हनीडीह एवं चौकी नैला, पंतोरा में टीम बनाकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने भेजी गई। पुलिस ने आरोपी राजीव उर्फ संजू राठौर उम्र 22 साल निवासी पुटपुरा थाना जांजगीर के कब्जे से 35 लीटर महुआ शराब जब्त किया। इसी तरह धरम लाल सूर्यवंशी उम्र 40 साल निवासी कनाईबंद चौकी नैला से 14 लीटर, दिलीप कुमार कटकवार उम्र 32 साल निवासी बलौदा से 10 लीटर महुआ शराब, शिवलाल पटेल उम्र 40 साल निवासी पड़रिया थाना अकलतरा से 09 लीटर देशी शराब, गोल्डन उर्फ सुकनंदन रात्रे उम्र 30 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला से 10 लीटर महुआ शराब, देवचरण धीवर उम्र 38 साल निवासी महंत थाना नवागढ़ से 10 लीटर महुआ शराब, राजकुमार उम्र 35 साल निवासी साबरियाडेरा हथनेवरा थाना चांपा से 07 लीटर महुआ शराब, राजेंद्र कुमार कश्यप उम्र 25 साल निवासी कांड्रा चौकी पंतोरा से 15 लीटर महुआ शराब, राजकुमार धनुहार उम्र 24 साल निवासी खपरीडीह थाना बम्हनीडीह से 10 लीटर महुआ शराब और महारथी धनुहार उम्र 40 साल निवासी खपरीडीह थाना बम्हनीडीह से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस तरह 121 महुआ शराब एवं 09 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई।