जांजगीर-चांपाछत्तीसगढ़

BREAKING NEWS: ट्रेन से कटकर मगरमच्छ के बच्चे की मौत, तालाब से भटककर पहुंच गया था रेलवे ट्रेक पर

 जांजगीर चांपा। कोटमीसोनार का मगरमच्छ पार्क देश भर में मशहूर है। यहां मगरमच्छों की की संख्या सर्वाधिक है। संरक्षण के बाद भी मगरमच्छ अक्सर भटककर इधर उधर आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे है, जिस पर वन विभाग को ध्यान देने की जरूरत है। आज फिर मगरमच्छ का एक बच्चा भटककर रेलवे ट्रेक पर पहुंच गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। कोटमी सोनार के चिलाबोर तलाब के पास रेल लाइन में ग्रामीणों ने सुबह उसे खेत की ओर जाते देखा था। कुछ देर बाद वह मृत अवस्था मे मिला। पिछले साल भी इसी तरह का हादसा हुआ था।

BREAKING NEWS: ट्रेन से कटकर मगरमच्छ के बच्चे की मौत, तालाब से भटककर पहुंच गया था रेलवे ट्रेक पर चौथा स्तंभ || Console Corptech