छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाशिक्षा – रोज़गार

हायर सेकंडरी स्कूल बरपाली चांपा के शिक्षक व बच्चों में पठन-पाठन के प्रति ललक, यहां की अलग है पहचान

जांजगीर चांपा। शासकीय उच्चतर माध्यमि विद्यालय चांपा के सभी शिक्षक शिक्षिका काफी टैलेंटेड है। सभी पढ़ाने की कला में तो माहिर है ही। साथ ही उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे भी काफी टैलेंटेड है। शिक्षकों से वह काफी कुछ सीख रहे हैं। यहां के प्राचार्य एल.पी. सोनी द्वारा शिक्षकों को समय-समय पर प्रोत्साहन एवं उनका सहयोग करते रहते है,ं जिनके कारण बच्चे काफी टैलेंटेड है। इसमें सबसे प्रमुख नाम हैं श्रीमती गौरी भूमे।

काफी कविता लिखती है, जिसमें से उनकी एक कविता साहित्य मंथन शोध संस्थान द्वारा छापी गई है। उनके पुस्तक का नाम समय की मांग है, साथ ही इनको सीजी  school.in में कोरोना काल में नायक रूप में चयन किया गया। साथ ही उनके द्वारा भेजे गए विद्यार्थी भी टैलेंटेड विद्यार्थी के रूप में सीजी  school.in में नायक के रूप में चयन किया गया है, जो स्कूल के लिए गर्व की बात है। श्री जोशी द्वारा छत्तीसगढ़ ओलंपिक में भेजे गए बच्चे जीत कर आए है। सोहन साहू द्वारा विज्ञान मॉडल बनवाए गए हैं, जो काफी सराहनीय है। श्रीमती अनुराधा राठौर एवं श्रीमती करमेला खाखा द्वारा बच्चों में अनुशासन हमेशा बना रहता है। प्रमिला कंवर द्वारा रेड क्रॉस का कार्य अच्छे से किया जा रहा है। अन्नू सराफ एवं अंजू पटेल और सुनीता साहू द्वारा बच्चों को समय-समय पर आर्थिक रूप से मदद करते ही रहती है। जनभागीदारी शिक्षिका द्वय श्रीमती सीमा चौधरी एवं मेनका सोनी संस्कृत और हिन्दी को मानक स्तर से पढ़ाई करा रहे हैं। राजेश राठौर द्वारा मंच संचालन का कार्य काफी सराहनीय रहता है। साथ ही और भी शिक्षकगण सभी बच्चों एवं शिक्षकों का सहयोग करते ही रहते है।ं यहां के प्राचार्य बच्चों के हितैषी और मार्गदर्शक है,ं जो शिक्षकों और बच्चों को आगे बढ़ने केलिए प्रोत्साहित करते रहते हैं।