छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

बीपी मंडल पिछड़ों के प्रेरणास्रोतः गिरधारी यादव, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग जिला जांजगीर-चांपा ने बीपी मंडल की मनाई 105वीं जयंती

जांजगीर-चांपा। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पिछड़ों में अलख जगाने वालों में बीपी मंडल का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने पिछड़ों को आत्मसम्मान से जीना सिखाया। वर्तमान भारत में पिछड़ों को जो नौकरी, शिक्षा में आरक्षण दिया गया है, उसका पूरा श्रेय बीपी मंडल को जाता है।

ये बातें पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला ईकाई द्वारा बीपी मंडल की 105वीं जयंती अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के आसंदी से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव गिरधारी यादव ने कही। श्री यादव ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय में पिछड़ो के लिए संघर्ष का समय है, क्योंकि देश को बांटने वाली शक्तियां जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रही है। श्री यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछड़ों के मसीहा के रूप में भूपेश बघेल ने क्रांति की अलख जगाई है। विकास की नई गाथा लिखी है। यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है कि हमें पिछड़ा वर्ग मुख्यमंत्री मिला, जिन्होंने 27 प्रतिशत आरक्षण घोषित करने का साहस दिखाया।

बीपी मंडल पिछड़ों के प्रेरणास्रोतः गिरधारी यादव, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग जिला जांजगीर-चांपा ने बीपी मंडल की मनाई 105वीं जयंती चौथा स्तंभ || Console Corptech

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन ने कहा कि आज हम सब ऐसे महापुरुष की जयंती मना रहे है,ं जिन्हें आजाद भारत में मंडल कमीशन के माध्यम से पिछडा वर्ग को अधिकार लेना सिखाया। इस अवसर पर ओबीसी पदाधिकारी झर्रा सरपंच रोहन साहू ने कहा कि यदि ओबीसी एक हो जाए, तो ऐसी कोई भी ताकत नहीं है, जो कांग्रेस पार्टी को हरा सके। श्री साहू ने कहा कि बीपी मंडल की सोच थी कि हम सब एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए आगे आए। ओबीसी प्रदेश महामंत्री अजय निर्मलकर सहित सभा को अन्य पदाधिकारीयो ने भी संबोधित किया।

बीपी मंडल पिछड़ों के प्रेरणास्रोतः गिरधारी यादव, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग जिला जांजगीर-चांपा ने बीपी मंडल की मनाई 105वीं जयंती चौथा स्तंभ || Console Corptech

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विभाग के प्रदेश महामंत्री किशोर साव ने किया। संचालन पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विपिन देवांगन ने किया। उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस नवनियुक्त प्रदेश सचिव गिरधारी यादव को बधाई देते हुए फूल माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अजय निर्मलकर, सनी यादव, योगेश्वर सिंह, अमन देवांगन, गजेंद्र देवांगन, हसन कुरैशी, मुकेश बरेठ, राजेश देवांगन, राजकुमार राठौर, विष्णु गाड़ा, महेश राठौर, राजू देवांगन, ओमप्रकाश पटेल, पुनाराम साहू, रामायण साहू, स्वतंत्र टंडन, गोपाल पटेल आदि ओबीसी कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बीपी मंडल पिछड़ों के प्रेरणास्रोतः गिरधारी यादव, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग जिला जांजगीर-चांपा ने बीपी मंडल की मनाई 105वीं जयंती चौथा स्तंभ || Console Corptech