छत्तीसगढ़क्राइमजांजगीर-चांपा

3 माह में जहरीली शराब पीकर गई 8 लोगों की जानें, अकलतरा क्षेत्र में फिर दो सगे भाई सहित 3 लोगों की मौत, इलाके में सनसनी

जांजगीर चांपा। जिले में जहरीली शराब पीकर काल के गाल में सामने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते तीन माह में आठ लोगों की मौत जहरीली शराब पीकर हो गई।अभी फिर जहरीली शराब पीकर दो सगे भाई सहित तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है।

3 माह में जहरीली शराब पीकर गई 8 लोगों की जानें, अकलतरा क्षेत्र में फिर दो सगे भाई सहित 3 लोगों की मौत, इलाके में सनसनी चौथा स्तंभ || Console Corptech

बताया जा रहा है कि अकलतरा क्षेत्र के परसाहीबाना में जहरीली शराब पीकर मौत होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम संजय उम्र 41, संत सांडे उम्र 43 और जितेंद्र सोनकर बताया जा रहा है। पुलिस ने अभी ही अमोदा गांव में जहरीली शराब पीकर हुई दो लोगों की गुत्थी सुलझाई थी कि एक और इस तरह की घटना ने सबकों झकझोर दिया। बीते 3 माह में 8 लोगों की जान जहरीली शराब पीकर हो गई। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन करने जुटी है। इधर एक साथ तीन मौतों से गांव में मातम पसर गया है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

3 माह में जहरीली शराब पीकर गई 8 लोगों की जानें, अकलतरा क्षेत्र में फिर दो सगे भाई सहित 3 लोगों की मौत, इलाके में सनसनी चौथा स्तंभ || Console Corptech