छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

उदयनिधि स्टालिन और ए राजा श्वान और गधा नश्ल के प्रतिनिधि : प्रशांत सिंह ठाकुर, सनातन की तुलना बीमारी से करने और खत्म करने की बात की कठोर निंदा

जांजगीर-चांपा। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना बीमारी से करने और उसे खत्म करने संबंधी बयान की व्यापक आलोचना हो रही है। अलग-अलग संगठनों की प्रतिक्रिया आ रही है। इसी क्रम में कल शाम जांजगीर के सनातनी युवाओं ने कचहरी चौक पर प्रदर्शन कर स्टालिन और ए राजा के बयान का तीखा विरोध किया।

प्रदर्शन के दौरान श्वान के गले में स्टालिन का मुखौटा लगाकर घुमाया गया। आक्रोशित युवाओं ने दोनों नेताओं को सनातन विरोधी बताते हुए उनके पोस्टर पर जूते बरसाए। इस दौरान उदयनिधि स्टालिन मुर्दाबाद और ए. राजा मुर्दाबाद के नारे भी लगे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि सनातन को खत्म करने की साजिश सैकड़ों वर्षों से की जाती रही है, पर कोई सफल नहीं हो सका और न ही सफल होगा। उदयनिधि स्टालिन और ए.राजा में यह क्षमता नहीं कि वह सनातनियों का बाल बांका भी कर सकें। दुर्भाग्य बस यह है कि सनातनी आस्था और उसकी भावना का बार-बार निरादर किया जाता है और देश के कुछ राजनैतिक दल ऐसे लोगों को संरक्षण देते हैं। सनातन विरोधी पूरी लॉबी श्वान और गधे की नश्ल का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस प्रदर्शन में प्रशांत सिंह ठाकुर, अनुराग तिवारी, अभिमन्यु राठौर, जितेंद्र देवांगन, पंकज अग्रवाल, सुदीप उपाध्याय, राहुल सेन, कुलदीप सिंह, श्याम यादव, सुरेंद्र यादव, सूर्यप्रताप सिंह, आशीष पांडेय, गोलू यादव, अमित, पवन यादव उपस्थित थे।

उदयनिधि स्टालिन और ए राजा श्वान और गधा नश्ल के प्रतिनिधि : प्रशांत सिंह ठाकुर, सनातन की तुलना बीमारी से करने और खत्म करने की बात की कठोर निंदा चौथा स्तंभ || Console Corptech