छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
निधन: श्रीमती बहरतीन बाई देवांगन
जांजगीर-चांपा। देवांगन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति केदारनाथ देवांगन की धर्मपत्नी व स्व. ताराचंद देवांगन की माता श्रीमती बहरतीन बाई देवांगन जी का आज 85 वर्ष की आयु में देहांत हो गया। अंतिम संस्कार कल 18 सितंबर सोमवार को सुबह 9 बजे निवास स्थान से बेरियर चौक के पास स्थित मुक्तिधाम के लिए ले जाया जाएगा। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए।