कोसमंदा गांव में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह
सुरेश यादव@ कोसमंदा। गांव के हनुमान चौक में कौशिक परिवार द्वारा 16 जनवरी से संगीत मय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। आज भब्य कलश यात्रा निकाली गई, जो बंधवा तालाब से जल भरकर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए कथा स्थल पर पहुंच कर कलश की स्थापना की गई।
इसी तरह 17 को भागवत महत्य,परीक्षित जन्म, शुकदेव आगमन, 18 को सती चरित्र,ध्रुव चरित्र,जड़ भरत चरित्र, 19 को अजमिल चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, समुन्द्र मंथन, गजेन्द्र मोक्ष, 20 को वामन अवतार,राम अवतार, कृष्ण अवतार, 21 को श्री कृष्ण बाल चरित्र,गोवर्धन लीला छप्पन भोग, 22 को कंस वध, रूखमणी मंगल विवाह, 23 को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष,चढ़ोत्तरी , 24 को गीता महत्तत्व, तुलसी वर्षों, हवन, सहस्र धारा, पुर्णाहुति होगी। कथा का समय दोपहर 2 बजे है। कथा वाचक कोसमन्दा निवासी पंडित मोरध्वज वैष्णव जी हैं। कथा वाचक वैष्णव जी राधे गोपाल मंदिर के पुजारी व बाल समाज रास लीला मंडली के मुख्य किरदार के रूप में अपना सेवा देते आ रहे है। वैष्णव जी का भागवत ब्यासपीठ पर यह शुभारंभ है।मंडली के सभी सदस्यों में उत्साह का माहौल है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।