कलश यात्रा के साथ कोसमंदा में अखण्ड नवधा रामायण प्रारंभ

सुरेश कुमार यादव@-कोसमन्दा के सारंगढ़हीन चौक में शुक्रवार की शाम भब्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ।कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर बंधवा तालाब से जल भरकर गांव की मुख्य गलियों से होते हुवे कथा स्थल पहुँच कर बेदी पूजन किया गया।कथा का प्रारंभ 30 मार्च शनिवार को होगा व समापन 8 मार्च को होगी।9 मार्च को सहस्त्रधारा, ब्राम्हण भोजन होगा।इस अखंड नवधा रामायण में श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाली मानस मण्डली के लिये पुरस्कार रखा गया है।प्रथम स्थान रखने वाले मानस मण्डली के लिये 7051 रुपये मनोहर साहू द्वारा,द्वितीय स्थान पाने वाले मानस मण्डली के लिये 5051 मनोज साहू के द्वारा,तृतीय स्थान आने वाले मानस मण्डली के लिये 3051 कोमल यादव व तेरस यादव के द्वारा,चतुर्थ स्थान आने वाले मानस मण्डली के लिये 2051 रुपये व शील्ड निखाद केवट के तरफ से,पांचवां स्थान आने वाले मानस मण्डली के लिये 1551 रुपये व शील्ड लक्ष्मी प्रसाद यादवके तरफ से,छठवां स्थान रखने वाले के लिये 1251 रुपये व शील्ड धनाराम यादव के तरफ से,सातवाँ स्थान रखने वाले मानस मण्डली के लिये 1051 रुपये व शील्ड राजेन्द्र साहू की स्मृति में जय लाल साहू द्वारा दिया जायेगा।इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मानस मण्डली को सात्वंना पुरस्कार के रूप से समिति के द्वारा दिया जायेगा।अखंड नवधा रामायण समिति के अध्यक्ष पुरषोत्तम पटेल,उपाध्यक्ष रामरतन साहू, कोषाध्यक्ष शिव चरण साहू,कोमल यादव,सचिव रूपेश यादव,उपसचिव सोत्तम पटेल,सरंक्षण गोरेलाल यादव है।समिति के अध्यक्ष पुरषोत्तम पटेल ने बताया कि सारंगढहीन चौक में यह कार्यक्रम का दूसरा वर्ष है उन्होने मानस प्रेमी व मानस मण्डलियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।