छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
चांपा पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह 3 अप्रैल को, रंगारंग कार्यक्रम का होगा आयोजन

चांपा। चांपा पत्रकार संघ की बैठक आयोजित हुई जिसमें होली मिलन समारोह आयोजित करने को लेकर सभी की सहमति बनी लंबे समय के बाद शहर के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते आगे कार्य करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।
लंबे समय बाद चांपा के पत्रकारों ने चांपा पत्रकार संघ के बैनर तले एकजुटता दिखाते हुए होली मिलन समारोह आयोजित कर आगे शहर हित में कार्य करने को लेकर अपनी सहमति जताई है। बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि होली मिलन समारोह आयोजन के बहाने पत्रकारों का यह समूह शहर और पत्रकार हित में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगी। बैठक में होली मिलन समारोह की रूपरेखा भी तैयार की गई। होली मिलन समारोह को जिले के जनप्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में भव्य बनाने की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की सहमति भी सभी सदस्यों ने जताई।
