छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कोसमंदा में होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन 1 अप्रेल को, जोर शोर से चल रही कार्यक्रम की तैयारी

कोसमंदा। जय माँ दुर्गे सेवा संस्थान के तत्वावधान में कोसमन्दा के गायत्री मंदिर चौक में होली मिलन समारोह व हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन 1अप्रेल को रखा गया है।समिति के उपाध्यक्ष कपिल राठौर ने बताया कि हमारी संस्थान के द्वारा पिछले 4-5वर्षों से पुष्पों की होली खेली जाती है जो संभवतः हरिद्वार जैसे देवनगरी आदि जगहों पर ही देखने को मिलती है।शुरुआत वर्षों से ही यह कार्यक्रम सुपर हिट रहा है महिलाओं व पुरुषों द्वारा बड़ी संख्या में पहुंच कर सफल बनाते आये है। रात्रि में मनोरंजन हेतु हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।जिसमे बंशी धर मिश्रा,कृष्णा भारती,बलराम राठौर, हीरामणि वैष्णव,दाता दीवाना,अनुसुइयाश्रीवास आदि कवियाँ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी।

सुरेश कुमार यादव