छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कल, कृष्ण कथा का भी होगा आयोजन, आखिरी दिन 11 को होगा विशाल भंडारे का आयोजन


जांजगीर चांपा। चांपा के समीप बसे सिवनी गांव में नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा शुभारंभ 6 से 10 मई तक आयोजित होगी।इस अवसर पर सोमवार सुबह 7 बजे सिवनी के रानीपारा स्थित राधाकृष्ण मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियां श्री राधे कृष्ण सेवा समिति के द्वारा पूरी कर ली है। बता दे की मथुरा से आए हुए आचार्य हरप्रसाद शास्त्री जी द्वारा विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठित करेंगे। कृष्ण कथा के दौरान भक्तिमय संगीत का भी श्रोता श्रवण कर पाएंगे। बता दे कि हवन पूजन के बाद 11 मई को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।जिसमें सिवनी सहित आसपास के गांव के लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचेंगे।

