छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

महाकाल मंदिर के लिए किया गया भूमि पूजन, गांव के मुक्तिधाम के पास होगा मंदिर निर्माण


कोसमंदा। जय महाकाल मुक्तिधाम सेवा समिति की ओर से ग्राम कोसमंदा के बेलवा तालाब मुक्तिधाम के पास भगवान श्री महाकाल का मंदिर स्थापना के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया गया। इस भूमि पूजन के अवसर पर सरपंच गजाधर कौशिक, बीडीसी संजय रत्नाकर पूर्व सरपंच रामजी कौशिक समारु गुरुजी गौतम राठौर दाऊराम राठौर रथबाई राठौरहरीश राठौर संतोष सोनी और जय महाकाल मुक्ति धाम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

सुरेश कुमार यादव