छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

BIG BREAKING: घोर लापरवाही के चलते गोल्डन शू हाउस में लगी भीषण आग, जिला अग्निशमन अधिकारी के समझाइश के बावजूद अग्निशमन सुरक्षा यंत्र लगाने दुकानदार ने नहीं ली रुचि

जांजगीर चांपा। नटराज चौक शिवरीनारायण में संचालित गोल्डन शू हाउस में आज तड़के भीषण आग लग गई। इस आगजनी से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी ओर इस आगजनी की घटना में दुकानदार की घोर लापरवाही सामने आई है।

कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना जांजगीर का 2 जनवरी 2024 का एक नोटिस के मुताबिक बीते 2 नवंबर 2023 को जिला अग्निशमन अधिकारी की टीम ने गोल्डन शू हाउस का निरीक्षण किया था, जिसमें गोल्डन शू हाउस में अग्निशमन यंत्र नहीं होने और दुकानदार को अग्निशमन यंत्र लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन दुकानदार ने लापरवाही बरतते हुए अग्निशमन यंत्र लगाने रुचि नहीं ली। तब जिला अग्निशमन अधिकारी ने 2 जनवरी 2024 को पुनः नोटिस जारी कर दुकानदार को अग्निशमन सुरक्षा यंत्र लगाने को कहा था। इसके बावजूद दुकानदार ने अग्निशमन सुरक्षा यंत्र लगाने रुचि नहीं ली। मसलन आज तड़के दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बहरहाल अग्निशमन सुरक्षा यंत्र न लगाना और जिला अग्निशमन अधिकारी के बार-बार समझाईश के बावजूद लापरवाही का खामियाजा दुकानदार को भुगतना पड़ा है।