ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी की लापरवाही किसानों पर पड़ रही है भारी, गांव में रहना तो दूर, महीनों में भी दर्शन होता है दुर्लभ

सुरेश कुमार यादव
कोसमंदा। बलौदा ब्लाक के क्षेत्र कमरीद-कोसमन्दा क्षेत्र के कृषि ग्राम विकास अधिकारी सनद कुमार भारद्वाज से क्षेत्र के सभी किसान परेशान है।समस्याओं का समाधान होना तो दूर दर्शन भी महीनों में मिल पाता है।
किसानों के लिये संचालित भारत सरकार के बहुत सारी योजनाओ की जिम्मेदारी जैसे स्पियर्स स्प्रे,कृषि पानी पम्प,सोलर प्लेट लगवाना,पीम किसान सम्मान निधि योजना कृषि ग्राम विकास अधिकारियों के हाथों में सौपी है।इसके लिये उन्हें गांवो में किसानों के बीच पहुंचकर समाधान करने को कहा जाता है।पर कृषि ग्राम विकास अधिकारी सनद कुमार भारद्वाज किसानों की समस्या का समाधान करना तो दूर उल्टे ही किसानों की समस्या बने हुवे है।महीना दो महीना में ही गांव में नजर आते है।किसान सम्मान निधि हेतु जब भी आवेदन दिया जाता है जमा करना तो दूर बेग में धूल खाते रहता है।स्पेयर पम्प,पानी पम्प आदि के लिये पैसे लेनदेन की भी बातें सुनने मेंआ रही है।