छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
सरस्वती साइकिल योजना के तहत बरपाली स्कूल की छात्राओं को किया गया साइकिल का वितरण
चांपा। शासन की योजना सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली चांपा मे कक्षा नवमी में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल का वितरण प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद सोनी ,शहर के गणमान्य नागरिक, साहित्यकार और पार्षद की उपस्थिति में किया गया।
इस योजना से बालिकाओं को समय पर विद्यालय आने में सुविधा को लेकर शासन प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में श्रीमती कल्याणी केसरवानी, श्रीमती जया मोन्टो गोपाल, पूर्व SMDCअध्यक्ष प्रताप सराफ , वर्तमान पार्षद भूपेंद्र यादव, श्री अमर सिंह खटकर , श्रीमती करमेला खाखा, अनुराधा राठौर, गौरी भूमि , सुनिता साहू, अंजू पटेल, प्रमिला कंवर,अन्नु सराफ, संत कुमार जोशी,मनोज कुमार जांगड़े, राजेश कुमार राठौर, कृष्ण चंद्र देवांगन, कौशलेश सिंह क्षत्री , कमलेश कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।