छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाशिक्षा – रोज़गार

चांपा के बरपाली स्कूल में शिक्षक एवं पालकों की संकुल स्तरीय बैठक आयोजित, वार्षिक विजन प्लान पर हुई चर्चा

चांपा। संकुल स्तरीय पालक, शिक्षक बैठक का आयोजन शा उ मा वि बरपाली चाम्पा में किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कल्याणी केसरवानी साहित्यकार, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं पूर्व शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष प्रताप चंद सराफ की उपस्थिति में माँ सरस्वती के पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम में 31महिला पालक,20पुरूष पालक,14 शिक्षक, शिक्षिका,चार काउन्सलर एक साहित्यकार,और एक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे सभी मंचस्व गणों एवं पालक गणों का टिका चंदन लगाकर स्वागत किया गया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पालक शिक्षक के बीच हमेशा सहभागिता बनाऐ रखने पर जोर दिया गया और शिक्षा स्तर पर हो रहे वार्षिक विजन प्लान जांजगीर की जानकारी पालकों को दिया गया।साथ ही बैठक का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना था बैठक में 12बिन्दु पर चर्चा किया गया और शासन के विभिन्न विभागिय योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया। पालकों से भी सुझाव व समस्या सुनी जाकर निराकरण किया गया।।इस कार्यक्रम में संकुल केन्द्र बरपाली के सभी प्रधान पाठक एवं शिक्षिका, शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संकुल समन्वयक गोपेश्वर कहरा द्वारा किया गया।अंत में संकुल केन्द्र प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद सोनी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।