छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपारायपुर
शिवरीनारायण मठ में सावन झूले के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित होंगे राजेश्री महंत, नगर में सावन झूले का आयोजन श्रावण शुक्ल पक्ष के तृतीया को होता है प्रारंभ

जांजगीर चांपा। श्री शिवरीनारायण मठ मंदिर में श्रावण झूले का शुभारंभ श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया 7 अगस्त दिन बुधवार को सांध्य कालीन बेला में होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज रायपुर से रवाना होकर शाम 5:00 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचेंगे। यहां श्रावण झूले का शुभारंभ शाम 6:00 बजे होगा। इस अवसर पर राजेश्री महन्त जी महाराज उपस्थित रहेंगे। रात्रि विश्राम शिवरीनारायण मठ में ही होगा। उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण नगर में श्रावण झूले का आयोजन सभी मंदिरों में श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया को प्रारंभ होता है इसमें लोग सपरिवार बड़े ही श्रद्धा-भक्ति पूर्वक भगवान के दर्शन के लिए पहुंचकर अपना जीवन धन्य बनाते हैं।