छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक कल, विभाजन विभिषिका दिवस और 15 अगस्त के कार्यक्रम की रूपरेखा पर होगी चर्चा

जांजगीर चांपा। जिला भारतीय जनता पार्टी की बैठक 9 अगस्त को दोपहर 2 बजे जिला भाजपा कार्यालय मे रखी गई है। जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल ने बताया कि बैठक को सम्बोधित करने के लिए तिरंगा यात्रा के संभाग प्रभारी अनुज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
बैठक मे विभाजन विभिषिका दिवस मनाने व पार्टी कार्यालय मे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए बैठक को अतिथिगण संबोधित करेंगे। बैठक में अतिथि के रूप मे जिला संगठन प्रभारी सहप्रभारी गिरधर गुप्ता, अशोक चावलानी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह उपस्थित रहेंगे। बैठक मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, कार्यसमिति सदस्य को बैठक मे उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।