छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में छा़त्र-छात्राओं को गणवेश प्रदान करने की मांग की

जांजगीर-चांपा। भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने जिला शिक्षा अधिकारी जिला जांजगीर-चांपा को पत्र लिखकर जिले मे संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों मे छा़त्र-छात्राओं को गणवेश प्रदान करने की माँग की है ।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के लिए शासन द्वारा कलेक्टर की अध्यक्षता मे गठित समिति को भंग कर विद्यालयों को शिक्षा विभाग के अंतर्गत लाया गया है। शासन के योजना अनुसार शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को गणवेश प्रदान किया जाता है। इन विद्यालयों मे इस सत्र मे जो कि जून माह से संचालित हो चुका है परंतु अभी पर्यन्त छात्र-छात्राओं को गणवेश प्राप्त नही हो पाया है।उन्होंने ज़िला शिक्षा अधिकारी से जिले के समस्त स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को गणवेश प्रदान करने की माँग की जिससे ग़रीब छात्र- छात्रावों को अतिरिक्त भार न पड़े।