छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
मुंशी प्रेमचंद साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए सोंठी गांव के युवा कवि अहिबरन पटेल
जांजगीर चांपा। ग्राम सोंठी चांपा के युवा कवि साहित्यकार अहिबरन पटेल को राजस्थान के भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन द्वारा मुंशी प्रेमचंद साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया है। आपको बता दें कि अहिबरन पटेल ग्राम सोंठी के एक युवा कवि और साहित्यकार है, जो कि छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति पर अपनी लेखनी रचना से सभी पाठक के मन को भावविभोर कर देते है। छत्तीसगढ़ी में इनके अब तक 10 से ज्यादा साझा संकलन एवं इसके साथ साथ हिंदी में अब तक 50 से ज्यादा साझा संकलन और विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनाओं प्रकाशन हो चुका है। इनके इस उपलब्धि पर लोगों में हर्ष का माहौल है और लोगों द्वारा बधाई संदेश मिल रहा है।