छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा में दशहरा उत्सव के लिए मैदान का अफसरों ने लिया जायजा, कार्यक्रम की तैयारी पर जताया संतोष, दिए आवश्यक दिशा निर्देश, यातायात व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

चांपा।  शहर के भालेराय मैदान में आगामी 13 अक्टूबर को आयोजित भव्य दशहरा उत्सव की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। दशहरा पर्व की तैयारियों तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज चांपा एसडीएम नीरनिधि नंदेहा ने भालेराय मैदान का जायजा लेकर आयोजन समिति और अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम निर्विध्न संपन्न कराने नोडल अधिकारी बनाकर कार्यों का विभाजन भी किया।

इस दौरान एसडीएम के साथ पुलिस एसडीओपी यदुमणि सिदार, तहसीलदार पुलकित साहू, थाना प्रभारी नरेश पटेल, पीडब्ल्यूडी एसडीओ केके सरल, सीएमओ भोला सिंह ठाकुर, विद्युत मंडल के जेई महेश जायसवाल सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने जिन स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है एवं गड्ढे बने हुए है उनको तत्काल भरवाकर समतल कराने का कार्य पूर्ण कराने तथा मैदान में नए बन रहे मंच के प्रगति का जायजा लेकर जल्द पूरा करने दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों पर उचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर संबंधित अधिकारी व्यवस्थाओं की निरंतर निगरानी करें। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि कंही पर भी विद्युत तार ढीले एवं अनावश्यक रूप से लटके हुए न मिले।ं मैदान स्थल पर पर्याप्त रोशनी हो। सभी को मिले दायित्वों का अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करने को कहा। शांति एवं कानून व्यवस्था से संबंधित कोई प्रकरण प्रकाश में आता है तो तत्काल उससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। उन्होने निर्देश दिए कि दशहरे से पूर्व रावण दहन के स्थान को चिन्हित कर लें तथा यह सुनिश्चित कर लें कि रावण दहन बहुत खुले स्थान पर हो तथा वहां अनुमानित एकत्रित होने वाली भीड़, व्यक्तियों के बैठने अथवा खड़े होने का खुला स्थान हो। रावण दहन के समय निर्धारित स्थल पर नियमानुसार आतिशबाजी हो एवं अग्निशमन की पूर्ण व्यवस्था पूर्व से की जाए। आयोजन समिति ने स्थानीय प्रशासन से मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर चांपा दशहरा उत्सव समिति के सदस्य एवं पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सुरक्षा यातायात व्यवस्था पर नोडल अधिकारी नियुक्त

कार्य क्षेत्र/प्रभार

0 नोडल अधिकारी -पुलकित साहू,  तहसीलदार चांपा।
0 सहायक नोडल अधिकारी – प्रशांत कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार चांपा।
0 यातायात व्यवस्था –  नरेश पटेल, थाना प्रभारी चांपा।
0 बेरिकेडिंग एवं सिविल – केके सरल, एसडीओपी लोक निर्माण विभाग चांपा।
0 सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग चांपा (वन विभाग चांपा से समन्वय कर कार्य निर्वान्ह करें)।
0 अग्निशामक व्यवस्था – पुलिस एसडीओपी चांपा, जिला सेनानी कार्यालय जांजगीर से समन्वय कर कार्य निर्वान्ह करें।
0 आपातकालीन चिकित्सा – प्रभारी अधिकारी, बी.डी.एम. हॉस्पिटल चांपा एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी बम्हनीडीह।
0 अन्य व्यवस्था –  भोला सिंह ठाकुर, सीएमओ नगर पालिका परिषद चांपा।